फ्री गेहूं-चावल लेने को गांव से ज्यादा शहर के लोग आगे, सबसे ज्यादा यहां सरकारी राशन के भरोसे

नैनीताल जिले में पहाड़ों से ज्यादा गरीब शहरों में रह रहे हैं। जिले में 110861 प्राथमिक (सफेद राशनकार्ड) धारक हैं। इसमें से 63802 सिर्फ हल्द्वानी शहर में रहते हैं। इसके अलावा 17834 ऐसे अंत्योदय परिवार हैं, जिनके घरों में कमाने वाला कोई नहीं है। इसमें भी 4776 परिवार हल्द्वानी के हैं। पूर्ति विभाग की नजर में यहां पर 68578 लोग न्यूनतम आय वाले हैं।

इस बात की पुष्टि पूर्ति विभाग की वेबसाइट से मिले आंकड़ों से हुआ है। हालांकि सरकार के सख्ती के बाद गरीबों का राशन लेने वाले 40 हजार से अधिक राशनकार्ड निरस्त भी हुए हैं। अंत्योदय राशन कार्ड उन्हें जारी होता है जिनकी कोई स्थिर आय नहीं है। वहीं सफेद राशनकार्ड उनके लिए होता है जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपये से कम हो।

स्थान हल्द्वानी 
सफेद अंत्योदय 63802 4776
रामनगर 22758 2806
नैनीताल 13839 2250
कोश्याकुटौली 2177 1859
कालाढूंगी  5418 1780
धारी 2867 4363

हल्दूचौड़ में निरस्त होंगे 100 राशनकार्ड!
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गिरीश चन्द्र जोशी ने बताया कि हल्दूचौड़ में 100 राशनकार्ड धारकों को चिन्हित किया है। इनकी आय मासिक 15 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है। गड़बड़ी मिली है तो कार्ड निरस्त होंगे

इन दिनों गरीबी रेखा वाले राशनकार्ड नहीं बन रहे हैं। कई लोगों ने आवेदन किया हुआ है। जब बैकलॉक खुलेगा तब कार्ड बनने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *