
जनपथ वेलफेयर एसोसिएशंस का एक प्रतिनिधि मंडल कैंट विधायक सविता कपूर से मुलाकात करी और जनपथ परिसर के बाहर हो रही ड्रग्स और नशे के कारोबार बंद करने की पहल करते हुए ड्रग्स और नशे का जो कारोबार वहां पर चल रहा था उसको बंद करने की जो मुहिम अपने माननीय मुख्यमंत्री जी को अपने पत्र के द्वारा संबोधित किया था जिसमें जनपथ वेलफेयर एसोसिएशंस और पुलिस का सहयोग लेकर ड्रग्स एवं नशे के इस कारोबार को बंद करने के लिए विधायक को सम्मानित किया ।
जनपथ परिसर के अध्यक्ष अरुण गुप्ता और सचिव कपिल गुप्ता ने सविता कपूर को जानकारी देते हुए बताया की आप क पत्र माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जो दिया गया था इसका संज्ञान लेते हुए।ड्रग्स एवं नशे की बिक्री किये जाने वाले ड्रग्स एवं नशे की बिक्री के इस अवैध व्यापार के विरुद्ध व्यापारियों ने पुलिस के साथ मिलकर ड्रग्स का कारोबार को बंद कर दिया , जिसके फलस्वरूप देहरादून एवं उत्तराखंड के सैकड़ों, हजारों बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं, बच्चों एवं नागरिकों का घर उजड़ने से आपके माध्यम से बचा लिया गया है इस मौके पर सविता कपूर जी ने सभी को आश्वासन देते हुए कहा की इस मुहिम को मैं बंद नहीं होने दूंगी और मैं आपके साथ बिल्कुल कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहूंगी आपका यह कार्य हमारे आने वाली पीढ़ी को एक नई सीख देगा और भविष्य भी अगर मेरी कहीं जरूरत पड़ती है तो मैं आपके साथ हमेशा मौजूद रहूंगी इस मौके पर राजकुमार तिवारी, जतिन अरोरा, शैली, विजय जुगरण, संजय मेहंदी रत्ता, धर्मेंद्र रस्तोगी,