
पसंदीदा हस्ती से मिलना, फोन में तस्वीरें कैद करना और फिर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करना। यह एक अनकही प्रक्रिया जैसी है, जिसका पालन हर प्रशंसक करता नजर आता है। कलाकार से लेकर क्रिकेटर तक के आने की खबर मिलते ही तैयार होना और फोटो खिंचाने की प्रेक्टिस शुरू हो जाती है।
हालांकि, यह संभव तब ही हो सकता है, जब आपको किसी हस्ती के आने की खबर मिले या आप कही जा रहे हैं, तो किसी कार्यक्रम की भनक लग जाए। अब जरा सोचिए कि आप सिर्फ बाजार में टहलने निकले हैं और अचानक ही आपको ऐसे किसी के दर्शन हो जाएं, जिसके मिलने की लालसा सालों से है।
ऐसा ही हुआ है कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में काम करने वाले सिड पुरी के साथ। पुरी रिटूल नाम की कंपनी में हेड ऑफ ग्रोथ हैं। वह सेन फ्रांसिस्को में ऐसे ही सड़क पर टहल रहे थे कि अचानक उनका सामना गूगल के सीईओ सुंदर पिचई से हो गया। उन्होंने इस पल को कैमरे में कैद करने में जरा भी देर नहीं की।
इतना ही नहीं उन्होंने फोटो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब एक्स) पर शेयर भी किया है। वह खुद ही अपनी किस्मत पर हैरानी जाहिर कर रहे हैं। अब पुरी के अलावा इस पोस्ट के बाद से सोशल की जनता उत्सुकता नहीं छिपा पा रही है। कई यूजर्स पिचई की सादगी की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।