शराब, बार बालाओं का डांस और कैसिनों में लाखों का जुआ, नैनीताल में 21 युवक-12 लड़कियां गिरफ्तार

उत्तराखंड के नैनीताल में कैसिनो का भंडाफोड़ हुआ है। कैसिनों में शराब परोसने के साथ ही बार बालाओं का गंदा डांस  भी हो रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर 21 युवक और 12 बार बालाओं को गिरफ्तार किया है। यूपी, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा के रहने वाले जुआरी और बार बालाएं गिरफ्तार हुईं हैं।

उत्तराखंड के नैनीताल के ज्योलीकोट क्षेत्र में रिवर व्यू होटल में कसीनो संचालित कर जुआ खिलाए जाने तथा अवैध रूप से शराब परोसे जाने का मामला सामने आया है। एसओजी एवं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर होटल से दूसरे राज्यों के 21 जुआरियों तथा दर्जनभर बार बालाओं को पकड़ा है।

तल्लीताल थाने में सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम एवं आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस कार्रवाई की भनक लगने पर होटल संचालक मौके से फरार है। पुलिस ने पांच लाख रूपये से अधिक की धनराशि बरामद कर चार वाहनों को सीज भी किया है।

मामले में कुछ राजनीतिक दलों से जड़े स्थानीय लोगों के भी नाम चर्चा में बने हुए हैं। जानकारी के अनुसार ज्योलीकोट के समीप डोलमार क्षेत्र में रिवर व्यू के नाम से एक होटल संचालित किया जा रहा है। इस संबंध में स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई की कार्य योजना बनाई।

25 सितंबर को मिशन ऑपरेशन के मुखिया सीओ नितिन लोहनी को सूचना मिली कि होटल में कसीनो चलाया जा रहा है। जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। संबंधित सूचना तत्काल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा को दी गई। एसएसपी ने त्वरित एसपी डॉ. जगदीश चंद्र तथा सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व में एसओ तल्लीताल रोहिताश सिंह सागर एवं ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार की संयुक्त टीम गठित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *