जब वकील की फीस के तौर पर मां के लिए मिली साड़ी, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने सुनाया पुराना किस्सा

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने मंगलवार को वकीलों से बात करते हुए अपने कुछ अनुभव साझा किए। इस दौरान उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि कैसे अच्छे और बुरे दोनों तरह के वकीलों से सबक सीखा जा सकता है। मुख्य न्यायाधीश ने बताया कि युवा वकील के रूप में एक मुवक्किल ने उन्हें उनकी कानूनी फीस के बदले में साड़ी गिफ्ट की थी। मालूम हो कि CJI आज सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड के तौर पर नियुक्त युवा वकीलों को संबोधित कर रहे थे।

चीफ जस्टिस ने किस्सा सुनाते हुए कहा, ‘मैं एक बड़े नेता के मामले में पेश हुआ था। वह मुझसे खुश थे कि कैसे मेरे जैसे जूनियर ने केस को संभाल लिया। उन दिनों मैं सोम विहार में एक छोटे से फ्लैट में रहता था। एक दिन वह राजनेता मेरे दरवाजे पर आया। उसने मेरी मां को एक अच्छी सी साड़ी भेंट की।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगली सुबह मैं अपने ऑफिस गया तो सीनियर ने मुझे बताया कि साड़ी ही फीस थी। मैं इस बात को लेकर बहुत निराश हुआ कि एक जूनियर की सराहना नहीं की गई। मगर, बाद में मुझे एहसास हुआ कि यह वास्तव में मेरी फीस थी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *