बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और पेमस यूट्यूबर एल्विश यादव इस समय नोएडा के लुक्सर जेल में बंद हैं। यूट्यूबर एल्विश को सांप के जहर की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गत 17 मार्च 2024 को ही एल्विश को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। यूट्यूबर एल्विश यादव के पिता राम अवतार ने बेटे को लेकर कई बातें सबके सामने रखी हैं। आपको बता दें कि यूट्यूबर के माता-पिता ने इसी बीच मीडिया से बात की है और अपना पक्ष सबके सामने रखा है। साथ ही बेटे से मिलने के दौरान उनकी जो बातचीत हुई, उसका भी जिक्र किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यूट्यूबर एल्विश यादव ने अपने ऊपर लगे आरापों को कबूल कर लिया है। उन पर गैर जमानती धाराएं लगी हैं। बावजूद इसके उन्हें बाहर निकालने के लिए उनके वकील काफी जोर लगा रहे हैं। दूसरी तरफ एल्विश के पापा और मम्मी ने मीडिया से बात कर अपना बयान दिया है।
एल्विश यादव के पापा राम अवतार यादव और मां सुषमा यादव ने एबीपी चैनल से बात की है। पिता ने बताया है कि बेटे को घर से गिरफ्तार नहीं किया गया था। उन्होंने कहा- हमें बुलाया गया था नोटिस के तहत कि आपका बयान दर्ज करना है और मैं अपने बच्चे के साथ ही गया था। पहले वहां उन्होंने कहा थोड़ी देर में आना है। हम किसी रिश्तेदार के रुक गए थे।
एल्विश के पिता ने आगे कहा- हमने बेटे एल्विश को लोकेशन भेज दी थी कि हम यहां बैठे हैं। उसे पुलिस के पास भेजा और कहा ले जाओ जो बयान दर्ज करना है। इसके बाद उसका सीधा मेडिकल कराया गया और फिर सीधा हिरासत में ले लिया गया। अगर गिरफ्तारी का पहले पता होता तो हम अपनी तैयारी करके जाते। संडे का दिन था। हम तो नॉर्मल तरीके से गए थे। बेटे को बोला कि अपना जो बयान लिखवाना अच्छे तरीके से लिखवाना।