डॉ अशोक उप्रेती के खाते में एक और उपलब्धि, नई किताब का कुलपति ने किया विमोचन; राष्ट्रीय पुरस्कार से हो चुके हैं सम्मानित

अल्मोड़ा निवासी डा अशोक उप्रेती और काशीपुर निवासी डा नीरज कुमार शुक्ला की किताब ‘प्रॉसपेक्टिव ऑफ इन्क्लूसिव एजुकेशन’ का मंगलवार को विमोचन हुआ। कुमाऊं विश्विविद्यालय नैनीताल के बुरांश सभागार में एनसीटीई सदस्य सचिव आईआरएस केसांग यांगजोम शेरपा, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के संरक्षक और कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत, आईटीईपी के विशेषज्ञ प्रो आरसी पटेल, परिसर डायरेक्टर प्रो नीता बोरा शर्मा, शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष और संरक्षक प्रो अतुल जोशी, कुलसचिव दिनेश चंद्रा द्वारा किया गया।

इससे पूर्व डा अशोक उप्रेती ने अपना शोध कार्य (इन्क्लूसिव एजुकेशन इन उत्तराखंड) सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय की संकायाध्यक्ष और विभागाध्यक्ष प्रो भीमा मनराल के निर्देशन में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से संपन्न किया। अशोक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और परिवार के सदस्यों को दिया।

कौन हैं डा अशोक

डा उप्रेती ने कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय सेमिनारों/कार्यशालाओं/सम्मेलनों/वेबिनारों में भाग लिया है और उनके कई शोध पत्र और लेख विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पत्रिकाओं (यूजीसी केयर लिस्ट जर्नल्स) में प्रकाशित हुए हैं और ऑल इंडिया रेडियो, उत्तराखंड के डाइ, शिक्षा विभाग, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोडा द्वारा आयोजित विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों का भी हिस्सा रहते हैं और उन्होंने इग्नू और यूओयू हल्द्वानी के लिए अकादमिक परामर्शदाता के रूप में कार्य करते है।

डा. उप्रेती साहित्य एवं सामाजिक कार्य (10 बार रक्तदान कर चुके है) के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु 2022 में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उन्हें समावेशी शिक्षा पर कार्य करने का एक लंबा अनुभव है। मूल रूप से मनान के भाट नयाल ज्यूला गांव के रहे वाले डॉ अशोक ने अपने शोध के निष्कर्ष में कहा कि सीखने और बौद्धिक अक्षमता वाले बच्चों के लिए बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में सुधारात्मक कदम उठाए जाने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि समावेशी शिक्षा लर्निंग डिसेबिलिटी वाले बच्चों के प्रति व्यवहार संबंधी बाधा और प्रचलित रूढ़िवादिता को मिटाने का शानदार तरीका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *