
बजरंग दल द्वारा संचालित साप्ताहिक मिलन केंद्र घंटाघर शिव हनुमान मंदिर पर आज अद्भुत उत्साह के साथ सामूहिक चालीसा का पाठ किया गया बजरंग दल के प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने राम भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा श्री राम की अयोध्या जी में हुई प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्साह और चरम पर है इस धार्मिक उत्साह का कारण यही है कि अतिशीघ्र काशी में ज्ञानव्यापी, और मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भी अपना अधिकार हिंदू समाज को शीघ्र प्राप्त हो जय हिंदू समाज के लिए बहुत सुखद है हमारी कितनी पीढ़ियो ने भारत के मंदिरों को टूटते हुए देखा है लेकिन आज जिस प्रकार ईसाइयों के लिए वेटिकन मुसलमानो के लिए मक्का और अब हिंदुओं के लिए जीवन की सबसे बड़ी अभिलाष सबसे बड़े तीर्थ स्थल के रूप में अयोध्या जी में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है
उसके लिए हमें इन केन्द्रों को और अधिक बढ़ाना होगा क्योंकि धार्मिक प्रचार प्रसार का सबसे बड़ा माध्यम सामूहिक एकजुटता का परिचय देने वाली यह केंद्र समाज में सामाजिक समरसता हिंदुओं को एकजुट करने एवं युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए बड़ी प्रेरणा का आधार बना रहे हैं हिंदू युवा युक्ति छोटे-छोटे बच्चे सपरिवार इस केंद्र पर आकर अपने जीवन के उत्थान के लिए और समाज कल्याण के लिए होने वाली चर्चा में सहभागी बनते हैं यही हमारे परिश्रम का परितोषित है। सबसे बड़ी बात अयोध्या जी में श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हिंदू शक्ति पूरे विश्व के स्तर पर उभर कर आई है और सबसे बड़ी बात है । हिंदू समाज अब सामूहिक राजनीतिक निर्णय लेने में सक्षम हुआ है और हिंदू समाज 2024 के लोकसभा में अपनी एकजुटता का संपूर्ण परिचय देगा और जो राम को लाए हैं वही मथुरा में भगवान कृष्ण और काशी ज्ञानव्यापी मंदिर मे शीघ्र मां प्रार्वती व शिव कि भव्य अराधना करेंगे ऐसा मानकर इस अगामी लोकसभा को मतदान करेगा और इसके लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भाव जन जागरण हिंदू समाज के बीच में कर रहा है।
कार्यक्रम में श्रद्धालुओं द्वारा खीर प्रसाद वितरण किया गया मौके पर बृजेश कुमार,अमन स्वेडिया, आशीष बलूनी, संदीप वाधवा,विजय गुप्ता, संदीप ठाकुर,रोशन राणा, सुनील तिवारी पल्लव वर्मा,कृतिका,अनुष्का,मनोज जुनेजा, सुरेश गुप्ता, राहुल चौहान, सागर, रोहित,