क्रिसमस में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए घर से निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान जरूर पढ़ लें। देहरादून पुलिस ने क्रिसमस के लिए नया यातायात प्लान जारी किया है।
क्रिसमस में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए क्रिसमस को सकुशल सपन्न कराए जाने के लिए यातायात पुलिस को पांच जोन और 17 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
राजपुर रोड जाखन में संचार कट को पूर्णरुप से बंद किया जाएगा।
2. जाखन बाजार में यातायात का दबाव होने पर राजपुर, मसूरी की ओर से आने वाले यातायात को कुठाल गेट से डायवर्ट कर काठबंग्ला पुल से आईटी-पार्क, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
3. हाथीबड़कला बाजार, न्यू कैन्ट रोड़ पर यातायात का दबाव होने दिलाराम की ओर कोई यातायात नही भेजा जाएगा। सर्किट हाउस की ओर से आने वाला यातायात ऐनैक्सी तिराहा से कैण्ट, बिन्दाल की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
राजधानी में की जगहों पर क्रिसमस मनाया जाता है। पैसेफिक मॉल, सैन्ट्रियो मॉल, नैनी बैकरी, एलोरा, सेंट ब्रांचेज चर्च नियर परेड ग्राउण्ड, सेंट मेरी चर्च क्लेमनटाउन, सीएनआई चर्च नियर ग्लोब चौक, चन्द्रमणी स्थित चर्च, मशी मण्डली चर्च किशनपुर और सैन्ट जोन चर्च नियर दून अस्पताल में क्रिसमस मनाया जाता है।
इन स्थानों पर रहेगा यातायात का दबाव
राजपुर रोड, पैसेफिक मॉल
2. सीजेएम से सर्वे चौक
3. ग्लोब चौक, दिलाराम चौक और बहल चौक
यहां पर होगी पार्किंग व्यवस्था
रेंजर्स ग्राउण्ड -(पार्किंग क्षमता – 200 )
परेड ग्राउण्ड- ( पार्किंग क्षमता – 500 )
वेलियन ग्राउण्ड–(पार्किंग क्षमता –50 )
GTM पार्किंग निकट द्रोण कट – ( पार्किंग क्षमता – 80 )