HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की घोषणा, 27 सितंबर को होगा मतदान

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर कैंपस में छात्र संघ चुनाव 2025-26 की अधिसूचना जारी कर दी गई है. मुख्य चुनाव अधिकारी एचसी नैनवाल की तरफ से जारी किए कार्यक्रम के अनुसार इस बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (यूआर) पदों पर चुनाव होंगे.

चुनावी कार्यक्रम के अनुसार 18 और 19 सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. वहीं 20 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं 21 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे के बीच नामांकन वापसी ले सकता है. उसी दिन यानी 21 सितंबर को शाम 4.30 उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी.

इसके बाद 27 सितंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान होगा. उसी दिन यानी 27 सितंबर को ही मतगणना होगी और देर शात तक छात्र संघ चुनाव के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. इसके बाद 28 सितंबर को सुबह 11 बजे नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण होगा.

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एचसी नैनवाल ने बताया कि छात्र संघ चुनाव कराने के लिए विवि ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए टीमों का गठन किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति ही शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे.

बता दें कि कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया) लंबे समय से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर रहा था. छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द कराए जाने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन भी किया था. वहीं अब छात्र संघ चुनाव की घोषणा होने के बाद तमाम छात्र नेता अपनी तैयारियों में जुट गए है.

गौरतलब हो कि वर्ष 2024 में छात्र संघ चुनाव नहीं होने से छात्रों में काफी निराशा थी. हालांकि अब राजनीति के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की सोच रखने वाले विद्यार्थी छात्र संघ के चुनाव की घोषणा हो जाने से काफी उत्साहित हैं. बता दें कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा कैंपस में भी 27 सितंबर को छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *