
एक पक्षी को बचाने का प्रयास सफल रहा, पिछले तीन दिनों से तिलक रोड स्थित आनंद नेत्रालय के कैम्पस में लगभग 100 फुट ऊंचे यूकेलिप्टस के पेड़ पर एक चील पतंग के मांझे में फंस गई थी, बहुत कोशिश के बाद भी जब वह नहीं निकल पाई तब आनंद नेत्रालय से नितिन राठि जी ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं रोशन राणा अध्यक्ष श्री महाकाल सेवा समिति से संपर्क कर उन्हें बताया, तब रोशन राणा ने वन निगम की रेस्क्यू टीम के जितेन्द्र बिष्ट से मिले और तब वन गुजर की सहायता से उस चील को सकुशल रेस्क्यू किया