
नेहरू कॉलोनी ए व्लॉक राजीव पार्क में ये दो बच्चे खेल रहे थे । जो कि हमारी कालोनी के रहने वाले हैं।CC tv फुटेज के अनुसार 8बजकर 10मिनट तक राजीव पार्क में खेल रहे थे।उसके बाद से ये दो बच्चे गायब है। जिनकी उम्र शिवम् दता 10साल महक रावत 11साल है।रात भर पुलिस प्रशासन के माध्यम से खोजबीन की मगर नाकामयाबी रही। मेरा आप लोगों से विनम्र आग्रह है अगर यह दो मासूम बच्चे कहीं दिखते हैं या आप लोगों के सहयोग से अपने परिवार के बीच में सुरक्षित आते हैं। तो ये दोनों परिवार आप लोगों के आभारी रहेंगे।ये आप और हम सबका फ़र्ज़ बनता है मासूम बच्चों को ढूंढने में मदद करें। जितना हो सके इस मैसेज को आगे फॉरवर्ड करें।हम कल रात भर से तलाश कर रहे हैं। मगर अभी तक नाकामी मिली। किसी को भी इन बच्चों के बारे में पता चलता है तो नीचे में तीन नंबर सेंट कर रही हूं जो की जिसमें मेरा भी अपना व्यक्तिगत नंबर है इन नंबरों पर तुरंत सूचना देने की कृपा कीजिएगा।हम सभी आपके आभारी रहेंगे आपके द्वारा किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाए सबसे पुण्य का काम है