
आज देवबंद बिजली घर पर स्मार्ट मीटर के खिलाफ किसान यूनियन द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एक ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग की गई कि उपभोक्ताओं की मर्जी के बिना स्मार्ट मीटर न लगाए जाएं। प्रदर्शनकारियों को आश्वासन मिला कि उपभोक्ताओं की सहमति के बिना मीटर नहीं लगाए जाएंगे। किसान यूनियन के समर्थकों ने इस आश्वासन के बाद अपनी एकजुटता दिखाते हुए “किसान यूनियन जिन्दाबाद” के नारे भी लगाए।
