
नगर निगम परिसर में निगम की तीसरी बोर्ड बैठक में हंगामे के बीच 329 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया। करीब साढ़े 11 घंटे चली बैठक में 40 से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगी। इनमें कुत्तों पर नीति, डेयरी नीति, पथ प्रकाश व्यवस्था, यूजर चार्ज में 50 फीसदी छूट अहम प्रस्ताव शामिल हैं। पार्षद के बहिष्कार की बात के बाद शुरू हुई बैठक देर रात तक चलती रही। वही नगर निगम बैठक में भाजपा और कांग्रेस के पार्षद आपस में भीड़ गए जिससे मेयर सौरव थपलियाल को बीच बचाव में आना पड़ा मुद्दा शांत हुआ वहीं मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव आए जिन पर निर्णय लिया गया यह बैठक शहर और आम नागरिकों की सुरक्षा और समृद्धि के लिए आयोजित किया गया था