
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल की इकाइयों द्वारा झंडा ध्वजारोहण का कार्यकर्म आयोजित किया गया जिसमे पटेल नगर इकाई अध्यक्ष अमरदीप सिंह ( बींकू ) के नेतृत्व में द्बॉबी किचन के बाहर झंडा ध्वजारोहण कार्यकर्म किया गया जिसमे महानगर अध्यक्ष पंकज मैसोंन, मुख्य संरक्षक पृथ्वीराज चौहान, मुख्य संरक्षक सुशील अग्रवाल, महामंत्री पंकज डिढ़ान झंडा ध्वजारोहण में मौजूद हुए और झंडा रोपण किया साथ ही आयोजक मंडल को और सभी व्यापारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर संरक्षक राम सिंह, सचिव दीपक चांदना, उपाध्यक्ष सचिन कथूरिया, सचिव प्रवीन माटा, उपाध्यक्ष सुमित कुमार, सहसचिव दीपक पाराशर, सहसचिव पवन मेहंदीरत्ता, मीडिया प्रभारी हरीश आनंद, महिंदर सिंह, करतार सिंह, गुरबचन सिंह, रूपेश सूरी, मनोज सूरी, बलजीत सिंह, प्रभजीत सिंह, तेजेंद्र हरजाई, चंद्रमोहन आनंद, अनिल आनंद, टुटेजा अन्य कई व्यापारी गण मौजूद रहे।