उत्तराखंड: 13 साल की बच्ची से दरिंदगी के बाद हत्या, खेत में मिला शव

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में एक ऐसी दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है। जनपद के जसपुर में एक 13 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। जसपुर में एक सप्ताह के भीतर ये दूसरी घटना है।

दरअसल, जसपुर के एक गांव में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी बेरहमी से हत्या दी गई। बताया जा रहा है कि बच्ची गन्ने के खेत में खून से लथपथ मिली। ऐसे में परिजन और ग्रामीण उसे आनन-फानन में सरकारी अस्पताल जसपुर ले गए। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। डॉ. आशु सिंघल, चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी जसपुर ने बताया कि “बच्ची की मौत हो चुकी थी, उसके मुंह से झाग निकल रहा था. पेट और हाथों पर चाकुओं से बने कई गहरे घाव थे। उसका पजामा खून से सना हुआ था और बाएं हाथ की दोनों हड्डियां टूटी हुई थीं। “

परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी घर से महज कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में पड़ी मिली। परिजनों के मुताबिक, बेटी के शरीर पर दर्जनों चोटों के निशान हैं। उन्होंने दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताई है। उधर, इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने जसपुर-काशीपुर हाईवे जाम कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति संभालने की कोशिश की।

उधर, बच्ची की हत्या की खबर फैलते ही गांव और आसपास के क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए। ग्रामीणों ने जसपुर-काशीपुर हाईवे को जाम कर दिया और सरकारी अस्पताल के बाहर भी मार्ग अवरुद्ध कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती या उन्हें कड़ी सजा नहीं दी जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही विधायक आदेश चौहान भी तत्काल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बच्ची की मौत को समाज को झकझोर देने वाली घटना बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन पर दबाव बनाया जाएगा। ताकि, दोषियों को कठोर दंड मिल सके। इसके अलावा बीजेपी जिला अध्यक्ष मनोज पाल ने भी अस्पताल परिसर में मौजूद रहकर कहा कि पार्टी अपने स्तर से हरसंभव प्रयास करेगी कि अपराधियों को पकड़कर उन्हें सजा दिलाई जाए।

जसपुर सीओ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना बेहद गंभीर है और जांच में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *