
देहरादून के जी-3 रेसकोर्स इलाके में बिजली की नई लाइन बिछाने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शिकायतकर्ता साक्षी ने आरोप लगाया कि उनकी पड़ोसी संतोष रावत और उनकी बेटी ज्योति रावत ने काम में बाधा डालते हुए गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी।
सूचना पर चौकी फव्वारा चौक से पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे और अधिक उग्र हो गईं। आरोप है कि संतोष रावत ने महिला पुलिस कर्मियों पर ईंट से हमला करने की कोशिश की और उनकी बेटी ने महिला कॉन्स्टेबल के साथ हाथापाई की। दोनों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस को धमकी दी।
अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में मु0अ0सं0- 284/25 धारा 115(2)/352/351(3)/121(1)/132 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। नोटिस तामील कराकर दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने मामले की जांच क्षेत्राधिकारी डालनवाला को सौंप दी है।