
हनुमान जयंती के अवसर पर चखुवाला स्थित शिव राम मंदिर से कलश यात्रा बैंड बाजो के साथ निकाली गईं जिसमें सबसे आगे आगे वाहन में श्री हनुमान जी की मूर्ति रखी गईं थी भक्तों ने हनुमान जी का आशीर्वाद लिया ये कलश यात्रा पी एंन टी कालोनी, कुमार चौक से होते हुए घंटाघर के पीछे से होते चकराता रोड से वापिस मंदिर परिसर में आकर सम्पन्न की गईं वहीं इसके उपरांत श्री हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की गईं इसके उपरान्त प्रसाद का वितरण कर भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर पंडित संदीप बहुगुणा, अरुण शाह, रवि शर्मा, भगीरथ ध्यानी, जगदीश पोखरियाल, मीना शर्मा, अविनाश जोशी, संदीप गुप्ता, सोनू चौहान,राजपाल तोमर, महेश श्रीवास्तव, कृष्ण गोपाल वर्मा, सौरव डोभाल, सतीश कपूर, हरीश नारंग, अमित वर्मा, आदि मौजूद रहें