स्कृत भारती देहरादून के द्वारा पंचायती मंदिर घोसी गली में गीता शिक्षण केंद्र का शुभारंभ

मुख्य अतिथि श्री रवि गिरी महाराज जंगम शिवालय, विशिष्ट अतिथि श्री विकास वर्मा प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख बजरंग दल, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सेमवाल जनपद मंत्री देहरादून, केंद्र, शिक्षक आचार्य योगेश कुकरेती एवं सहकेंद्र शिक्षक नवनीत राजवंशी जी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी रवि गिरी जी के द्वारा गीता का महत्व बताते हुए कहा गया कि गीता हमारी भारतीय संस्कृति का आधार है इसलिए प्रत्येक भारतीय को गीता का ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि विकास वर्मा के द्वारा बताया गया कि धर्म की रक्षा के लिए इस प्रकार के आयोजन होना बहुत आवश्यक है। आज हमारे बच्चे अपने संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। गीता शिक्षण केंद्र के माध्यम से हमारे समाज में एक नई ऊर्जा का समावेश होगा।

कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सेमवाल जी ने अपने वक्तव्य ने कहा कि भारतीय संस्कृति का मूल आधार संस्कृत भाषा है। संस्कृत के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती। संस्कृत भारती के द्वारा भारतीय संस्कृति को जीवित रखने के लिए संस्कृत संभाषण केंद्र,बाल केंद्र, गीता शिक्षण केंद्र जैसे विविध केन्द्रों का आयोजन किया जा रहा है जिनमें संस्कृत बोलने से लेकर संस्कृत के शास्त्रों को पढ़ने का भी कार्य हो रहा है। बिना गीता और रामायण के भारतीय संस्कृति को सुरक्षित रखना संभव नहीं है। गीता विश्व कल्याण की भावना से विश्व को जोड़ने का कार्य करती है।

कार्यक्रम में गीता शिक्षक आचार्य योगेश कुकरेती जी एवं नवनीत राजवंशी जी के द्वारा छात्रों को गीता के श्लोक का अभ्यास करवाया गया।
इससे पूर्व धृति पुरोहित और अक्षय पुरोहित के द्वारा स्वागत गान किया गया। राधा कृष्ण बैठने के द्वारा वैदिक मंगलाचरण किया गया। कार्यक्रम में संस्कृत भारती रायपुर खंड के खंड संयोजक आचार्य नीतीश मैठाणी, सहखंड संयोजिका डॉ. बिना पुरोहित, संस्कृत भारती के विभाग संयोजक श्री नागेंद्र व्यास सहसंयोजक डॉ. नवीन जसोल डोईवाला खंड संयोजक डा. आनंद जोशी, महानगर संपर्क प्रमुख धीरज मैठाणी, विश्व हिंदू परिषद के राजेश सिंह एवं समाज के गणमान्य लोग तथा गीता के शिक्षार्थी उपस्थित थे। संस्कृत भारती देहरादून के महानगर मंत्री आचार्य माधव पटेल के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *