
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा संचालित साप्ताहिक मिलन केंद्र घंटाघर पर आज जम्मू कश्मीर के पहलगाम में कायराना आतंकी हमले और उसमें नाम और धर्म पूछ पूछ कर गोली मारने वाला कृत्य स्पष्ट बता रहा है कि आज पूरे विश्व में इस्लाम एक खतरा बनकर मंडरा रहा है
प्रांत मिलन प्रमुख बजरंग दल विकास वर्मा द्वारा आज जिस प्रकार से भारत देश के अंदर वक्फ बोर्ड के नाम पर या अन्य किसी भी मामले में अराजकता हिंसा दमन की प्रक्रिया का सामना करना पड़ रहा है तो वह बहुसंख्यक हिंदू समाज को कुचलकर एक और बंटवारे की साजिश देश के अंदर रची जा रही है जिसमें आज पहलगाम में जिस प्रकर कायराना आतंकी हमला हुआ आतंकी हमले में पर्यटन स्थलों पर पहुंचे दर्जनों हिंदू पर्यटकों को नाम पूछ पूछ कर गोली मारने का घटनाक्रम और पर्यटकों को गोली मारने का डरावना सत्य तब है जब कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद उसे भारत के लिए स्वर्णिम समय बताया गया
परन्तु वहां हिंदू निर्बल और कमजोर रहा हिंदू पलायन जस का तस रहा कश्मीर में हिंदुओं का पुनर्वास की कोई मजबूत कवायद काम नहीं आई यह वास्तव में डराने वाला तब है जब केंद्र में बैठी सरकार बहुसंख्यक हिंदू समाज के हितों की संकल्प लेकर आई थी लेकिन आज स्थिति बद्द से बत्तर है सरकार खाड़ी देशों को खुश करने में लगी हुए हैं । और देश के अंदर बहुसंख्यक हिंदू समाज को लगातार उत्पीड़न, हिंसा, पलायन का दंश झेलना पड़ रहा है हिंदू धार्मिक यात्राओं पर हमले आम हो चुके हैं अन्य कोई और सरकार होती तो संभवत यह सब घटनाएं घटती तो इतना कहा जाता की हिंदू विरोधी सरकारें हैं परन्तु बहुसंख्यक हिंदू समाज ने एकजुटता के साथ बटोगे तो कटोगे, एक रहेंगे सेफ रहेंगे मोदी जी के दिए उसे नारे को स्वीकार कर एकजुटता के साथ वोट दिया और 2014 में केंद्र में एक ऐसी सरकार स्थापित की जिसके साथ-साथ कई राज्यों में भगवा परचम लहराया गया उसे भगवा जीत के जश्न में सब हर्षोल्लास के साथ हिंदू समाज अपने जीने के अधिकार सुरक्षित करने, गौ माता सुरक्षा ,भारत भूमि सुरक्षा होगी और हिंदुओं के मान बिंदुओं को सुरक्षित करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध रहेगी परंतु आज देश के कितने ही राज्यों से हिंदू पलायन की ओर बढ़ता जा रहा है पहले कश्मीर भूली बिसरी बातें थी कि अन्य सरकारों के समय में इस प्रकार का घटनाक्रम हुआ है लेकिन आज भगवा जीत के बाद भी पश्चिम बंगाल में हिंदू हिंसा घरों को जलाना और फिर वहां से सैकड़ो परिवारों के पलायन की खबरें डरावना सत्य बनकर उभर रही है शीघ्र केंद्र सरकार ने बहुसंख्यक हिंदू समाज को सुरक्षित करने के बड़े निर्णय नहीं लिए तो वक्त बोर्ड के आंदोलन के नाम पर बहुत बड़ी तादाद में कट्टरपंथी मुसलमान आतंक मचाने के लिए तैयार हैं और उनसे निपटने के लिए सरकार हिंदू समाज को या तो सुरक्षा उपलब्ध कराऐ अन्यथा उनको शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराए जाए जिससे हिंदू समाज अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके अन्यथा अब हिंदू समाज भी सड़कों पर उतरने के लिए लामबंद है वह किसी भी प्रकार की हिंसा का जवाब उसी की भाषा में देने के लिए तैयार होगा
फिर सभी ने शक्ति की आराधना के लिए हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया और प्रसाद वितरण किया गया उपस्थित लोगों में विहिप प्रांत पदाधिकारी नवीन गुप्ता, विभाग मंत्री आलोक सिन्हा, जिला मंत्री विशाल चौधरी बृजेश चौहान अमन राजवंशी, नीरज शर्मा ,प्रखंड अध्यक्ष राजेश सोमवंशी, शिवांश गुप्ता, अनिल चौहान अनीता चौहान, प्रेम सेठ्ठी, हरीश सेठ्ठी, अमन स्वेडिया, सोनू गुप्ता यशविंदर चौधरी, आदित्य वाधवा, सुनील तिवारी, गीता वाधवा, अभिषेक सोनकर, संदीप वाधवा, सुरेश गुप्ता, कपिल गोगिया, प्रभात वर्मा ,आशीष बलूनी,मोहित जयसवाल, लखन खन्ना ,संदीप ठाकुर