हरिद्वार की हरिपुरकला कॉलोनी में घुसा हाथी, गलियों में की चहलकदमी फिर हटाया बाइक का कवर

धर्मनगरी का अधिकतर क्षेत्र जंगल से सटा हुआ है. इसलिए रोजाना यहां जंगली हाथी आबादी में घुस रहे हैं. बीती रात एक जंगली हाथी हरिद्वार की हरिपुरकला कॉलोनी में घुस गया. हाथी ने यहां जमकर उत्पात मचाया. रास्ते में खड़ी एक दोपहिया वाहन को तोड़ने का प्रयास किया. हाथी द्वारा बाइक तोड़ने की कोशिश की घटना स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर ली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे हाथी ने बिना कोई जोर लगाए पहले तो अपनी सूंड से बाइक का कवर हटाया. फिर पैर से बाइक तोड़ने का प्रयास किया. हालांकि वन विभाग हाथियों को आबादी में घुसने से रोकने का दावा कर रहा रहा है, लेकिन रिहायशी इलाके में इस हाथी की चहलकदमी से सभी दावे हवाई साबित हो रहे हैं.

आपको बता दें कि हरिद्वार में हाथियों की आवाजाही का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जब इस विषय पर हरिद्वार के डीएफओ वैभव सिंह से बात की गई थी उन्होंने तो बताया था कि-

हमारे द्वारा बंबू सोलर फेंसिंग का भी उपयोग हाथियों को रोकने में किया जा रहा है. इसी के साथ कई जगह पर बाउंड्री वाल्स बनाने की भी परमिशन मांगी गई है. वह भी जल्द बन जाएगी, जिससे हाथियों की आवाजाही शहरी इलाकों में कम देखने को मिलेगी
-वैभव सिंह, डीएफओ-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *