कल से 20 दिन तक देवभूमि में खेलों का रोमांच, इन 12 शहरों में उठा सकेंगे इसका आनंद

राज्य बनने के बाद पहली बार देवभूमि उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है। आठ जिलों के 12 शहरों में 35 खेलों का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों के लिए पूरे देश के करीब दस हजार से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।संकल्प से शिखर तक टैग लाइन और ग्रीन गेम्स थीम पर होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की 26 जनवरी से शुरुआत हो जाएगी। 26 जनवरी को ट्रायथलान के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। हालांकि खेलों का औपचारिक उद्घाटन 28 जनवरी को देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।14 फरवरी तक होने वाले इस समारोह में देश के सभी राज्यों के करीब दस हजार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय खेलों में 35 खेलों से जुड़ी 47 स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। इनमें दो प्रदर्शनी खेल भी शामिल हैं।
खिलाड़ियों की ड्रेस में दिखेगी उत्तराखंड की झलक
राष्ट्रीय खेलों में राज्य के खिलाड़ियों के लिए तैयार किए गए ड्रेसकोड में उत्तराखंड की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत के रंग नजर आएंगे। इन रंगों में परंपरा और आधुनिकता का मिश्रण है। खिलाड़ियों के लिए हिमालयन ब्लू और चारकोल ग्रे रंग की जसीं तैयार की गई है।इसमें गोल्डन यलो और पेपण रेड की धारियों का इस्तेमाल किया गया है। जसीं में रजत जयंती वर्ष यानी उत्तराखंड के 25वें साल में प्रवेश का जिक्र किया गया है। ड्रेस में उठवें राष्ट्रीय खेल का विशिष्ट लोगो भी लगा है। इसमें राज्य पक्षी मौली, उगता सूरज और बफीले पहाड़ है, जो पहाड़ के लोगों के प्रकृति के प्रति लगाव को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *