भाजपा ने तेज किया प्रचार, टिहरी लोकसभा क्षेत्र में बांटे संवाद सुझाव पत्र

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रचार तेज कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में संवाद सुझाव कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिसके तहत टिहरी लोकसभा क्षेत्र में भाजपाइयों ने आमजन को संवाद सुझाव पत्र बांटे और केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी।

गुरुवार को टिहरी लोकसभा क्षेत्र के घोषणा पत्र संयोजक जोत सिंह बिष्ट व महानगर मीडिया प्रभारी उमा नरेश तिवारी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा समाज हित में व वर्ष 2047 तक देश को विकसित बनाने के विजन के साथ आमजन से भी सुझाव लिए जा रहे हैं।

प्रेमनगर सनातन धर्म मंदिर की कीर्तन मंडली में उपस्थित महिलाओं से भाजपा ने सुझाव प्राप्त किए। वहीं, पूरण बस्ती डालनवाला, वाल्मिकि बस्ती में जाकर भी क्षेत्रवासियों से सुझाव लिए। कार्यक्रम में भगवत प्रसाद मकवाना ने आमजन के साथ प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं को लेकर चर्चा की।

इस दौरान विक्रम यूनियन के अध्यक्ष संजय अरोड़ा, पवन कुमार, महिला कीर्तन मंडली की संयोजक अनीता मल्होत्रा, महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष अर्चना बागड़ी, सुषमा कुकरेती, धर्मपाल घाघट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *