देहरादून में 14 फिट लंबा किंग कोबरा, दहशत में आए लोग, वीडियो देखें

देहरादून के भाऊवाला क्षेत्र में किंग कोबरा की मौजूदगी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। करीब 14 फिट लंबे इस जहरीले सांप को देखकर लोग दहशत में आ गए। जिसने भी इसे देखा, वह हैरत में पड़ गया। देखते ही देखते इलाके में भीड़ जमा हो गई।

जानकारी के अनुसार, किंग कोबरा को सबसे पहले एक घर के पास देखा गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग की झांझरा रेंज को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची फॉरेस्ट टीम ने काफी मशक्कत की, लेकिन लंबे प्रयासों के बाद भी सांप को काबू में नहीं कर पाई।

हालात को देखते हुए वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम (QRT) को बुलाया गया। काफी सतर्कता और साहस दिखाते हुए QRT टीम ने आखिरकार King cobra को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

बता दें किंग कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है। इसके आकार और विषैले स्वभाव को देखते हुए भाऊवाला में लोग दहशत के साथ-साथ इसे देखने के लिए उत्सुक भी दिखे। फिलहाल सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *