झुंड से बिछड़कर हरिद्वार के अस्पताल में घुसा जंगली हाथी, मची अफरा तफरी

शहर के रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों के घुसने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला मंगलवार का है, जब एक जंगली हाथी निजी अस्पताल में घुस आया. हाथी घुसने से अस्पताल में अफरा तफरी मच गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक एक जंगली हाथी जंगल से निकलकर हरिद्वार के जया मैक्सवेल अस्पताल में घुस आया. पहले हाथी ने अस्पताल की दीवार तोड़ी. फिर अस्पताल में दाखिल हो गया. हाथी को देखकर मौके पर अफरा तफरी मच गई. अस्पताल के स्टाफ ने भागकर अपनी जान बचाई. हाथी के डर से आसपास के लोग अपनी छतों पर चढ़ गए. इसी बीच लोगों ने यह नजारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया. इसके बाद हाथी के अस्पताल में घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि हरिद्वार का ज्यादातर इलाका राजाजी पार्क के जंगल से सटा होने के कारण आए दिन जंगली जीवों की आवाजाही रिहायशी इलाकों में देखी जाती है. रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि इसके लिए वन विभाग कार्य कर रहा है. वन विभाग द्वारा कई क्विक रिस्पांस टीम में भी बनाई गई हैं. ये टीमें लगातार 24 घंटे आसपास की चौकियों में तैनात रहती हैंं. इसी के साथ बंबू फेंसिंग हो या फिर दीवार बनाना, वन विभाग जंगल के उन क्षेत्रों को चिन्हित कर जहां से यह वन्य जीव शहर की ओर आ रहे हैं, वहां पर दीवार बनाने का भी कार्य करेगा.

पिछले 8 महीने में 9 बार हाथी हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में घुस चुके हैं. ये वो घटनाएं हैं जब हाथी की आवाजाही लोगों ने देखी या सीसीटीवी में कैद हुई. इसके अलावा अनगिनत बार हाथी हरिद्वार की कॉलोनियों में धमक चुके हैं. 2 सितंबर 2024 को तो खेत की रखवाली कर रहे किसान को हाथी ने सूंड से उठाकर पटका और उसकी जान ले ली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *