गौ हत्या अपराधी को घायल अवस्था में दून अस्पताल लाने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़का

विकास नगर गौ हत्या में पकड़े गए अपराधी को घायल अवस्था में दून अस्पताल लाने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क गया और उनके द्वारा दोनों हॉस्पिटल के बाहर एंबुलेंस में लाए गौ हत्यारों के विरोध में नारेबाजी और उनके द्वारा लगाए गए नारे में गौहत्या करने वाले अपराधियों के प्रति रोष स्पष्ट था जो नारों के रूप में

गौ हत्यारे का एक उपचार
सिर पर गोली मारो चार

कटती गैय्या करे पुकार
कहां गई हिंदू तलवार

ऐसे नारे लगाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता एंबुलेंस से उसको हत्यारे को निकालने के लिए पुलिस बल से धक्का मुक्की व जबानी झड़प हुई बहुत बड़ी संख्या में पुलिस बल दून अस्पताल के सामने तैनात किया गया परंतु बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता अपनी गौ माता की रक्षा का संकल्प लिए पकड़े गौ हत्यारे को फांसी दिए जाने की मांग करते रहे बजरंग दल प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा के द्वारा कहा गया किस प्रदेश का दुर्भाग्य है उत्तर प्रदेश के गौ हत्यारे को तस्कर उत्तराखंड में अपनी पैठ बना रहे हैं और कोई दिन ऐसा नहीं जाता सूर्य की पहली किरण धरती पर गिरती है उससे पहले ही कितनी गोवंशों का वध इस देहरादून नगर और उत्तराखंड में अपने भोजन के लिए यह विधर्मी कर देते हैं उनके मन में प्रशासन का सत्ता का और हिंदू समाज का कोई भय तनिक भर भी नहीं रह गया
पुलिस प्रशासन को धत्ता बताते हुए यह गौ हत्यारे नित्य प्रति पैसों के लालच में हिंदू मान बिंदुओं को बर्बर तरीके से कुचल रहे हैं यह औरंगजेब के विचारधारा से ग्रसित गौ हत्यारे इस देवभूमि को कलंकित कर सांप्रदायिक माहौल में तनाव पैदा कर रहे हैं उन्होंने कहा किसी भी मस्जिद से कभी मुसलमान को गौ मांस खाने के लिए नहीं रोका जाता उन्हें नहीं कहा जाता कि कहीं भी गौ कट रही हो तो आप उसका विरोध करें देशभर के सभी मुस्लिम क्षेत्रों में गोवंश खटाना आसानी से हो जाता है वैसे मुस्लिम समाज सांप्रदायिक सद्भाव की बात करता है परंतु गौ माता की हत्या पर जरा भी विरोध उसका कभी नहीं रहा नारेबाजी करते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और दून अस्पताल से दूर ले जाकर नगर निगम क्षेत्र में छोड़ दिया गया जहां पर सभी कार्यकर्ता के द्वारा महापौर सौरभ थपलियाल जी से गौ रक्षा के लिए मजबूत कदम उठाए जाने का विषय रखा जिसमें मेयर सौरभ थपलियाल द्वारा शक्ति से गो रक्षा और गौ सेवा का संकल्प नगर निगम लगा और निराश्रित गोवंशों के लिए एक उत्तम व्यवस्था का उदाहरण यह कार्यकाल रहेगा
विरोध प्रदर्शन में बजरंग दल प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा,आशीष बलूनी, राजेश सोमवंशी ,अमन स्वेडिया,शेखर बंसल, रमेश ढोंडियाल, प्रदीप, करण शर्मा,संदीप खत्री, ललित शर्मा, प्रभात वर्मा, सौरभ गौतम , हर्ष सहगल, सन्नी सोनकर, विशाल, गौरव तोमर,व सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *