क्या आपके पास पार्ट-टाइम नौकरी देने का दावा करता कोई वाट्सऐप मैसेज आया है? इस सवाल का जवाब जो भी हो, आपको जरूरत है सावधान होने की. आजकल ऐसे मैसेज काफी तेजी से भेजे जा रहे हैं. इन मैसेज में लोगों से उनकी उम्र पूछी जाती है, फिर उसी हिसाब से उन्हें गोलमोल बातों में फंसाया जाता है.
इस स्कैम में सबसे ज्यादा टारगेट महिलाओं और बेरोजगारों को किया जा रहा है. इस तरह के मैसेज भेजकर इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, यूट्यूब, मीशो या किसी दूसरे ऐप के बहाने ठगी की जा रही है. आमतौर पर यूजर्स को किसी लिंक को लाइक करने या किसी पेज को फॉलो करने के लिए कहा जाता है. इसके बदले में पैसे देने का ऑफर दिया जाता है.