भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में शनिवार को 157वीं रेगुलर पासिंग आउट परेड आयोजित हुई, जिसमें 491 ऑफिसर कैडेट्स भारतीय सेना का हिस्सा बने. इसके अलावा, 34 कैडेट्स 14 मित्र देशों की सेनाओं में शामिल हुए. इस अवसर पर थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रिव्यूइंग अफसर के तौर पर परेड का निरीक्षण किया और कैडेट्स की सलामी ली.
इन 491 युवाओं ने अपनी कठिन ट्रेनिंग पूरी कर भारतीय सेना का अंग बनने का सपना साकार किया. यह कैडेट्स भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास से जुड़े हुए हैं और अब अपनी-अपनी पोस्ट पर ड्यूटी करेंगे.
आईएमए ने जुलाई 2025 से महिला कैडेटों का प्रशिक्षण शुरू किया है. इस परेड के साथ ही आइएमए ने अब तक देश और विदेश की सेनाओं को 66,500 से अधिक सैन्य अधिकारी देने का गौरव हासिल किया, जिनमें करीब तीन हजार मित्र देशों के अधिकारी भी शामिल हैं. दिसंबर 2023 से कैडेटों को संबोधित करने वाले शब्द भी बदले गए; अब ‘जेंटलमैन कैडेट’ के बजाय ‘ऑफिसर कैडेट’ कहा जाता है, जो सेना में लैंगिक समानता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.