
राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मौजूद सदियों पुराना एक विशाल पेड़ गिर गया। लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं की चपेट में आने ये पेड़ गिर गया। यह घटना मंगलवार को हुई। गनीमत रही कि पेड़ सोमवार को नहीं गिरा, क्योंकि इस दिन मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। मंदिर परिसर में गिरा विशाल पेड़
पेड़ इतना विशाल था कि उसके गिरने से आस-पास का इलाका भी प्रभावित हुआ। गिरते हुए पेड़ का एक बड़ा हिस्सा पास की एक दुकान और मंदिर परिसर में स्थित पुलिस चौकी की चपेट में आ गया। पेड़ की चपेट में आने से एक व्यक्ति भी घायल बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने तेजी से कार्रवाई करते हुए गिरे हुए पेड़ को सड़क से हटवाया। स्थानीय दुकानदारों की मानें तो अगर पेड़ सोमवार को गिरा होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।