
पलटन बाज़ार में गांधी आश्रम में आगजनी हो गई थी जिसका तुरंत संज्ञान लेकर कार्येवाही करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री पंकज मैसोन जी, महामंत्री श्री पंकज दीढ़ान जी के साथ मौके पर पहुंचे और अग्निशिमा दल ने मौके पर पहुचकर आग पर काबू पाया और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच सकी।
इस अवसर पर युवा उपाध्यक्ष मनीष मोनी, सदस्य नदीम बैग, चड्ढा जी मौजूद रहे।