उत्तराखंड में पैर पसार रहा कोरोना, देहरादून में मिले 3 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हलचल तेज

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. देहरादून में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है. तीनों संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देहरादून में अब तक कोरोना के कुल 36 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं पूरे राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है. बढ़ते आंकड़े चिंता का संकेत दे रहे हैं, खासकर तब जब मानसून के दौरान वायरल संक्रमण भी तेजी से फैलता है.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. साथ ही भीड़भाड़ से बचने, मास्क पहनने और हाथों की सफाई रखने की सलाह दी गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *