हरिद्वार में तेज रफ्तार कार ने एक टेंपो को मारी टक्कर, सड़क पर पलटा टेंपो, टक्कर मार कर भागा कार चालक

उत्तराखंड के हरिद्वार में तेज रफ्तार कार ने एक टेंपो (विक्रम) को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद चालक रुकने की बजाय और तेजी से अपनी कार को भगा ले गया. जबकि, इधर कार की टक्कर में टेंपो पलट गया. जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई. जिसमें कुछ लोग मामूली घायल हो गए. वहीं, पूरा हादसा एक वाहन में लगे डैशकैम में रिकॉर्ड हो गया.

दरअसल, हरिद्वार से दूधाधारी फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार कार के टेंपो को टक्कर मारने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही कार एक टेंपो को टक्कर मारती है. जिससे टेंपो पलट जाता है, लेकिन कार चालक रुकता नहीं है, बल्कि कार लेकर भाग जाता है.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो 11 जून का है. जब दूधाधारी फ्लाईओवर पर एक कार तेजी से जा रही थी. जबकि, साइड से एक टेंपो भी गुजर रहा होता है. जिसमें सवारी भी बैठी हुई थी. इसी दौरान तेज रफ्तार कार टेंपो को ओवरटेक करने की कोशिश करती है, लेकिन कार पीछे से टेंपो को टक्कर मार देती है. जिससे टेंपो सड़क के किनारे जाकर पलट जाता है.

इस हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच जाती है. टेंपो पलटता देख राहगीर रुक कर मदद करते हैं, लेकिन कार चालक रोक कर मदद करने की बजाय कार लेकर फरार हो जाता है. गनीमत रही कि टेंपो में सवार कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. यह हादसा पीछे से आ रहे वाहन में लगे डैशकैम में रिकॉर्ड हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *