हल्द्वानी में कल सीएम संगमा को ध्वज सौंपेंगे गृहमंत्री अमित शाह

14 फरवरी को उत्तराखंड के हल्द्वानी में 38वें नेशनल गेम्स का समापन हो जाएगा. 38वें नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी में ही 39वें नेशनल गेम्स के लिए बैटेन को हैंडओवर किया जाएगा. 39वें नेशनल गेम्स मेघालय में होंगे. इसीलिए हल्द्वानी में 38वें नेशनल गेम्स क्लोजिंग सेरेमनी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को 39वें राष्ट्रीय खेल का ध्वज सौंपेंगे.

इस दौरान आईओए के साथ ही उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों समेत देश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी. इस भव्य कार्यक्रम में जहां 38वें नेशनल गेम्स का समापन होगा वहीं, दूसरी तरफ 39वें नेशनल गेम्स का आगाज होगा. मेघालय में सभी कार्यक्रम फरवरी-मार्च 2027 में आयोजित होंगे.

38th National Games

बता दें कि, उत्तराखंड में 28 जनवरी को 38वें नेशनल गेम्स का आगाज हुआ था, जिसका समापन 14 फरवरी को किया जाएगा. उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों में 38 टीमों के करीब 10 हजार खिलाड़ियों और अधिकारियों ने भाग लिया है. उत्तराखंड के सात शहरों में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया गया. इसमें देहरादून मुख्य आयोजन स्थल रहा. अन्य आयोजन स्थल हरिद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर, शिवपुरी और नई टिहरी हैं.

मेडल टैली की बात करें तो अबतक 66 स्वर्ण पदकों के साथ सर्विसेस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड पहले स्थान पर बना हुआ है. महाराष्ट्र 52 गोल्ड मेडलों के साथ दूसरे स्थान पर है. 42 स्वर्ण पदकों के साथ तीसरे स्थान पर हरियाणा पहुंचा है. चौथे स्थान पर कर्नाटक के पास 34 गोल्ड मेडल हैं. जबकि 28 गोल्ड मेडल्स के साथ मध्य प्रदेश टॉप 5 में स्थान बनाने में कामयाब रहा है. होस्ट प्रदेश उत्तराखंड 23 गोल्ड मेडलों के साथ 7वीं पोजिशन पर बना है. ये उत्तराखंड का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *