
उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई का निधन हो गया है। महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती घन्ना भाई की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई है। बता दें कि काफी समय से हास्य कलाकार घनानंद की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें देहरादून के इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीते चार दिन से वो वेंटिलेटर पर थे। ऐसे में अब उनकी मौत की खबर से उत्तराखंड में शोक की लहर है।
आवाज सुनो पहाड़ों की कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक बलबीर सिंह पंवार और संयोजक नरेंद्र रौथाण की माने तो घन्ना भाई को पहले पेसमेकर लगाया गया था। जिसके बाद से ही वो हॉस्पिटल में नियमित तौर पर ह्रदय संबंधी जांच करवाने जा रहे थे।
बता दें कि कुछ समय पहले यूरिन में उन्हें ब्लड आ रहा था। चेकअप के लिए वो अस्पताल पहुंचे। इस दौरान खून चढ़ाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी।
आपको बता दें कि घन्ना भाई ने कई गढ़वाली फिल्मों और म्यूजिक एलबम में अभिनय किया है। राजनीति में भी घन्ना भाई अपना हाथ आजमा चुके है। साल 2012 में भाजपा के टिकट पर उन्होंने पौड़ी से विधानस