बदरीनाथ-केदारनाथ चारधाम यात्रा पर बड़ा अपडेट, प्राइवेट कारें, टैक्सियां-बसें होंगी सीज

उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। चार धाम यात्रा 2023 की शुरुआत होते ही बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री सहित चारों धामों में एमपी, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर सहित देश के अन्य राज्यों से तीर्थ यात्री भारी संख्या में दर्शन करने को पहुंच रहे हैं।

चिंता की बात है कि चार धाम यात्रा रूट पर सड़क हादसों में तीर्थ यात्रियों की मौतें भी हो रहीं हैं। तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार ने धासूं प्लान बनाया है। प्राइवेट कार, टैक्सियां- बसों के ड्राइवरों द्वारा लापरवाही करने पर अब सख्ती होने जा रही है।

यात्रा रूट लापरवाही करने पर गाड़ियां सीज भी हो सकती हैं। चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात सुरक्षा के मेगाप्लॉन पर काम शुरू हो गया है। चारों धामों के रूट पर चलने वाला हर गाड़ियों पर हर पल हाईटेक कैमरों की नजर रहेगी। यातायात नियमों के उल्लंघन पर फौरन सख्त से सख्त कार्रवाई भी होगी।

यदि कभी कोई हादसा होता है तो प्रभावितों की मदद के लिए 15 मिनट में घटनास्थल पर एंबुलेंस भी पहुंच जाएगी। यह सब मुमकिन होने जा रहा है चारधाम महामार्ग इंसीडेंट रिस्पांस मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमआईआरएमएस) की बदौलत।

पहले चरण में केदारनाथ मार्ग का करीब 100 किलोमीटर मार्ग इस प्रोजेक्ट में लिया जा रहा है। संयुक्त परिवहन आयुक्त एसके सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के स्तर पर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राज्य में परिवहन मुख्यालय में एक मुख्य कमांड सेंटर बनाया जाना है। जबकि चारधाम यात्रा मार्ग के जिलों में छह मिनी स्टेशन तैयार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *