पीएम मोदी का जागेश्वर धाम में 11 पंडित कराएंगे स्वस्तिवाचन

पीएम मोदी के अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर धाम दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंदिर की सजावट से लेकर पीएम की पूजा अर्चना की रूपरेखा तय कर ली गई है। साथ ही, पुजारियों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। 12 अक्टूबर की सुबह पीएम नरेंद्र मोदी का जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा अर्चना के साथ परिक्रमा का कार्यक्रम तय हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक पूजा अर्चना के लिए 11 पंडितों की सूची तय हुई है। ये पंडित पीएम के दौरे के दौरान मंदिर परिसर के अंदर रहेंगे। पहले पीएम का स्वस्तिवाचन किया जाएगा, जिसके बाद पूजा अर्चना संपन्न कराई जाएगी। फिर पीएम जागेश्वर मंदिर की परिक्रमा करेंगे। पूरा कार्यक्रम 22 मिनट का प्रस्तावित किया गया है।

साथ ही पुजारियों के लिए ड्रेस कोड भी लागू किया गया है। सभी पुजारी एक ही ड्रेस कोड में पूजा अर्चना का कार्यक्रम संपन्न कराएंगे। पुजारियों के लिए पहचान पत्र जारी किए गए हैं। पूरी चेकिंग के बाद ही चयनित पुजारी मंदिर के अंदर प्रवेश करेंगे। पीएम के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद ही ये पुजारी बाहर आएंगे। इसके अलावा कुछ कर्मचरियों को भी मंदिर के अंदर जाने की अनुमति मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *