डेंगू के मरीजों में लगातार हो रहा इजाफा, नेगेटिव प्लेटलेट्स खत्म

जिला और मेला अस्पताल में डेंगू के मरीज की संख्या अचानक बढ़ गई। वहीं, ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की कमी ने भी स्वास्थ्य विभाग और मरीजों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। शुक्रवार तक केवल 15 यूनिट प्लेटलेट्स ही उपलब्ध थी। जबकि सभी नेगेटिव ग्रुप की प्लेटलेट्स शून्य हैं।

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. रविंद्र चौहान ने बताया कि प्लेटलेट्स की कमी है। डेंगू सीजन में प्लेटलेट्स की मांग अधिक है। ब्लड बैंक आमजन से स्वैच्छिक रक्तदान करने का आह्वान कर चुका है। रक्तदान शिविर भी लगाए जा रहे हैं, जिससे की प्लेटलेट्स की कमी को दूर किया जा सके।

जिला अस्पताल में शुक्रवार को अचानक डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया। शुक्रवार को जिला अस्पताल में भर्ती डेंगू के मरीजों की संख्या नौ पहुंच गई। जिला अस्पताल में छह बेड का बना डेंगू वार्ड मरीजों से भरने के बाद अन्य तीन डेंगू मरीजों को अन्य वार्ड में भर्ती किया गया। वहीं मेला अस्पताल में भी डेंगू की भर्ती मरीजों की संख्या आठ पहुंच गई।

एक तरफ जहां दोनों अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी तो वहीं दूसरी ओर ब्लड बैंक में डेंगू के मरीजों को चढ़ने वाली प्लेटलेट्स की संख्या बहुत कम हो गयी। ब्लड बैंक के रिकार्ड के अनुसार शुक्रवार को ब्लड बैंक में मात्र 15 यूनिट प्लेटलेट्स ही उपलब्ध थी। जिला और मेला दोनों ही अस्पताल में आईसीयू बेड नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *