उत्तराखंड: पीएचसी पाटीसैण में लापरवाही, मरीज को बेड न मिलने पर भड़के ग्रामीण

जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दावे के बावजूद जमीनी हकीकत चिंताजनक बनी हुई है। एकेश्वर ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पाटीसैण में गुरुवार को गंभीर रूप से घायल अर्जुन भंडारी को अस्पताल में बेड उपलब्ध न होने के कारण जमीन पर लिटा दिया गया। आरोप है कि उन्हें समय पर उपचार और प्राथमिक सुविधाएं नहीं मिलीं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्थानीय ग्रामीण रेवत सिंह ने कहा हमारे इलाके में पहले से ही स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित हैं। ऐसे में मरीज के साथ यह व्यवहार बेहद निराशाजनक और अपमानजनक है।” ग्रामीणों ने जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले पर सीएमओ पौड़ी, डॉ. शिव मोहन शुक्ला ने बताया कि मरीज शराब के नशे में था और पीएचसी में केवल महिला कर्मचारी थीं, जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो राजनीतिक रंग देने के लिए फैलाया। घायल अर्जुन भंडारी का एक्स-रे पौड़ी भेजकर कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *