​बड़ी खबर: मदन मित्रा के बयान पर हिन्दू एकता परिषद रुद्रदल का कड़ा प्रहार

​नीरज रस्तोगी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिन्दू एकता परिषद रुद्रदल) ने टीएमसी विधायक मदन मित्रा के ‘भगवान राम’ पर दिए विवादित बयान को सनातनी आस्था पर बड़ा हमला बताया है।
​मुख्य बिंदु:
​सनातन का अपमान: “हम उस सनातन से हैं जिसका न आदि है न अंत। त्रेता युग के सूर्यवंशी राम की तुलना चंद वर्षों पुराने पंथ से करना मानसिक दिवालियापन है।”
​ममता सरकार को चेतावनी: “अपनी सरकार के विधर्मी नेताओं पर लगाम लगायें, वरना परिणाम गंभीर होंगे।”
​रुद्रदल का आह्वान: “हिन्दू समाज एकजुट हो और ऐसे धर्म-विरोधियों का बहिष्कार करे। माफी न मिलने पर रुद्रदल करेगा उग्र आंदोलन।”
​”प्रभु श्री राम का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान! अब सहने का नहीं, जवाब देने का समय है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *