हरिद्वार जिले के पिरान कलियर के नामी होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने यहां छापा मारा. टीम ने होटल से 5 महिलाओं समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने 3 नाबालिगों को भी मुक्त कराया है. हालांकि, होटल संचालक और मैनेजर मौके से फरार हो गए.
दरअसल, एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा सभी थाना पुलिस को सेक्स रैकेट में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के साथ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्रधिकारी रुड़की द्वारा विश्व प्रसिद्ध स्थल पिरान कलियर में गेस्ट हाउस होटल की आड़ में देह व्यापार के कारोबार में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. देह व्यापार से जुड़े लोगों के खिलाफ कलियर पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया. अभियान के के तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और कलियर पुलिस की संयुक्त टीम ने मिल कर सोहलपुर रोड पर स्थित एक गेस्ट हाउस पर छापा मारा.
टीम ने छापेमारी के दौरान मौके से 5 महिलाएं और 4 पुरुषों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार एक्ट व पॉक्सो अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया गया है कि मुख्य आरोपी मुस्तफा काफी समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चला रहा था और अपने गेस्ट हाउस पर बाहर से गरीब महिलाओं, लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर ग्राहकों का इंतजाम कर उनसे देह व्यापार करवाता था. मुस्तफा के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं.