हरिद्वार में एक व्यक्ति द्वारा हाथी को उकसाने का प्रयास किया, वन विभाग की टीम व्यक्ति को तलाश रही है

आए दिन हरिद्वार में जंगली जानवरों की धमक देखने को मिलती रहती है, जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं का खतरा बना रहता है. वहीं हरिद्वार में एक बार फिर खौफनाक वीडियो सामने आया है, जहां एक व्यक्ति हाथी से सामने से गुजरता दिखाई दे रहा है. इस दौरान हाथी हमला करने के लिए आगे बढ़ता है, लेकिन ऐन वक्त में पीछे हट जाता है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि व्यक्ति की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वार में रिहायशी इलाके में हाथियों का आना लगातार जारी है. ताजा मामला हरिद्वार के जगदीशपुर क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति हाथी के सामने से गुजरता दिखाई दे रहा है. इस दौरान हाथी हमला करने के लिए आगे बढ़ता है, लेकिन ऐन वक्त में पीछे हट जाता है. गनीमत रही कि हाथी ने व्यक्ति पर हमला नहीं किया, नहीं तो अप्रिय घटना घटित हो सकती थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वीडियो शनिवार सुबह का हरिद्वार के जगदीशपुर क्षेत्र का है. जहां पर वन विभाग की टीम हाथी को जंगल की ओर भेजने का कार्य कर रही थी. लेकिन इसी दौरान हाथी दोबारा से जंगल से निकलकर कॉलोनी में आ गया, इस दौरान यह घटना घटित हुई.

बता दें कि, हरिद्वार का ज्यादातर एरिया जंगल से लगा होने के कारण आए दिन वन्यजीव रिहायशी इलाकों में आते रहते हैं. यही कारण है कि आए दिन वन्यजीवों के वीडियो भी लोगों द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाते हैं. शनिवार की रात भी हरिद्वार के जगदीशपुर क्षेत्र के मारुति वाटिका कॉलोनी में हाथी की चहलकदमी देखी गई थी. बीते दिनों बहादराबाद के बाजार में भी शाम के समय हाथी को टहलते हुए देखा गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *