हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल भव्य दुपहिया वाहन रैली हिन्दू नेशनल विद्यालय में कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु व्यवस्था बैठक राजा रोड स्थित गीता भवन मंदिर मे रही विभाग संगठन मंत्री माननीय अंकुर जी के द्वारा मार्गदर्शन कर नगर यात्रा की सुरक्षात्मक, व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई की गई जिसमे बजरंग दल द्वारा आयोजित इस धार्मिक यात्रा में हजारों की संख्या में सनातनी हिन्दू समाज की उपस्थिति गौरव की अनुभूति के साथ हिन्दू समाज की एकजुटता,सामाजिक समरसता का महान संदेश देती है गत वर्षों से और अधिक संख्या इस बार की यात्रा मे होने की आशा है।
500 वर्षों के बाद श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में हुए राम मंदिर निर्माण के बाद पूरा देश राममई है और राम जी के अनन्य सेवक भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव में भी इसी प्रकार का उत्साह समस्त सनातनी हिंदू समाज के अंदर व्याप्त है। वह बजरंग दल द्वारा आयोजित इस हनुमान यात्रा के माध्यम से संपूर्ण उत्साह मे रहेंगे और देहरादून की मुख्य मार्गों पर निकलने वाली इस यात्रा मे सनातनी एकजुटता का शौर्य भी दिखाई देता है। व्यवस्थाओं मे बजरंग दल प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा द्वारा ने बताया हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंग दल के द्वारा कई वर्षों से लगातार इस यात्रा का संचालन बड़ी सुंदरता के साथ भव्यता के साथ किया जा रहा है इसे महत्वपूर्ण रूप से यात्रा की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन को सूचना दे दी गई है।संगठन के कार्यकर्ता सुरक्षा की दृष्टिगत.

इस यात्रा में रहेंगे जिसमें यात्रा सुरक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बजरंग दल सहसंयोजक अमन स्वेडिया व शंशाक घिड़याल के नेतृत्व मे तीन सौ से अधिक कार्यकर्ताओ की रहेगी जिसमे किसी प्रकार की विघ्न बाधा,व अव्यवस्था न रहे यात्रा व्यवस्था बैठक में सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से आलोक सिंह, नवीन गुप्ता, राजेंद्र राजपूत, राजेश सिंह, प्रभात वर्मा , मनीष शर्मा, शुभम चौहान,उमेद नेगी,श्याम शर्मा, जतिन अरोरा, अखिलेश अग्रवाल, संजीव बालियान,आकाश पासवान, रोहित सोनकर, सचिन,बृजेश सौरभ गौतम, याशिंदर चौधरी,संजय गुप्ता,राजीव बर्थवाल व अन्य र