मुक्तेश्वर में गरजे सीएम धामी, बोले वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रही कांग्रेस

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को नैनीताल के मुक्तेश्वर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम धामी में नैनीताल सीट के लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए वोट की अपील की।

सीएम धामी ने कहा डबल इंजन सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के धरातल पर सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप हमें प्रदेश की जनता से अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि आपके एक वोट की ताकत प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में देश को और अधिक मज़बूती प्रदान करेगी।

सीएम धामी ने कहा डबल इंजन सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के धरातल पर सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप हमें प्रदेश की जनता से अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि आपके एक वोट की ताकत प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में देश को और अधिक मज़बूती प्रदान करेगी।

सीएम धामी ने कहा पिछले चुनाव में हमने संकल्प लिया था कि हम समान नागरिक संहिता का कानून लेकर आएंगे। देश में भी यह मांग लंबे समय से उठती रही, जिसे हमने पूरा किया। यूसीसी लागू करने का श्रेय उत्तराखण्ड के हर व्यक्ति को जाता है, जिन्होंने हमारी सरकार बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *