अब पुलिस सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से करेगी गश्त, DGP ने दिखाई हरी झंडी

पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए हरिद्वार में पुलिस अब सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से गश्त करती नजर आएगी. सेल्फ बैलेंसिंग सककटर की मदद से हरिद्वार पुलिस नगर के पैदल रास्तों, गंगा घाटों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में आसानी से निगरानी कर सकेगी.

डीजीपी अभिनव कुमार ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर चार सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को हरिद्वार रवाना किया. बता दें उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से उत्तराखड पुलिस को चार सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर सौंपे गए हैं.

डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि संकरी गलियों में आसानी से चलने की क्षमता रखने वाले यह स्कूटर भीड़ प्रबंधन में मदद करेंगे. इसके साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पर्यावरण के अनुकूल भी हैं. हरिद्वार के आठ पुलिसकर्मियों को इन सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटरों को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया है. भविष्य में मसूरी मॉल रोड़, देहरादून पलटन बाजार में भी इनका उपयोग किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *