11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद व 46 नगर पंचायतों के लिए 23 जनवरी को चुनाव हुआ था। 25 जनवरी से मतगणना शुरू हुई, जो 26 जनवरी को दोपहर बाद तक चली। दलवार स्थिति देखें तो भाजपा ने निकाय प्रमुखों के 42, कांग्रेस ने 27, बसपा ने दो और निर्दलीयों ने 29 पदों पर जीत हासिल की। इसी तरह पार्षद, सभासद व सदस्य के 1280 पदों में से भाजपा ने 455, कांग्रेस ने 169, बसपा ने दो, उक्रांद ने एक, आम आदमी पार्टी ने दो और निर्दलीयों 651 पर जीत दर्ज की।
अल्मोड़ा के खगमराकोट वार्ड में पुनर्मतदान 31 को
नगर निगम अल्मोड़ा के खगमराकोट वार्ड में 31 जनवरी को पुनर्मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मतदान संपन्न होने के बाद इसी दिन मतगणना होगी। बता दें कि 23 जनवरी को हुए मतदान में खगमराकोट वार्ड के एक बूथ में मतदाताओं को काउंटर फाइल युक्त मतपत्र दे दिए गए थे। काउंटर फाइल में मतदाता के हस्ताक्षर भी होते हैं। मतगणना के दौरान यह बात सामने आई थी। ऐसे में मतदान की गोपनीयता भंग होने के मद्देनजर आयोग ने इस वार्ड में पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया था।
थराली के देवराडा वार्ड में होगा उपचुनाव
चमोली जिले की नगर पंचायत थराली के चुनाव के दौरान नाम वापसी के दिन देवराडा वार्ड सदस्य पद पर खड़े दोनों प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए थे। राज्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार देवराडा वार्ड सदस्य पद के उपचुनाव की तिथि जल्द ही तय की जाएगी।