उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में सोमवार रात्रि हल्के भूकंप के झटके महसूस किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। इसके पश्चात जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), देहरादून को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया गया। आईएमडी देहरादून से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता अत्यंत कम होने के कारण यह उनके सिस्टम में दर्ज नहीं हो सका।
जनपद की तहसील चिन्यालीसौड़, डुंडा, भटवाड़ी, मोरी, पुरोला, बड़कोट सहित अन्य क्षेत्रों से भी भूकंप की स्थिति के संबंध में जानकारी ली गई। संबंधित तहसीलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कहीं भी भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए हैं। प्रशासन ने बताया कि जनपद की सभी तहसीलों में स्थिति सामान्य है तथा कहीं से किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। प्रशासन सतर्क है और लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
उनके द्वारा बताया कि हमारे क्षेत्र में कहीं पर भी भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए, जनपद के सभी तहसील क्षेत्र में कुशलता है. वहीं उन्होंने सभी कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. कहा कि स्कूल आदि जगहों पर भूकंप से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. वहीं भूकंप के झटके से किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है. गौर हो कि हिमालयी राज्य उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है. भूकंप के लिहाज से प्रदेश जोन 5 में आता है. उत्तरकाशी जनपद की बात करें तो यह भूकंप के दृष्टिकोण से जोन चार और पांच में आता है. जिला साल 1991 में 6.4 रिक्टर स्केल के विनाशकारी भूकंप की त्रासदी भी झेल चुका है, जिसमें 653 लोगों की मौत हुई थी.