नए साल के अवसर पर उत्तराखंड राज्य में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग ने 30 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 तक दिन और रात में चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के तहत देहरादून हरिद्वार, टिहरी और उत्तरकाशी जनपदों में चेकिंग के दौरान 1471 वाहनों के चालान किए गए और 118 वाहन बंद किए गए. साथ ही इस अभियान में देहरादून जनपद से 21 प्रवर्तन दल, हरिद्वार जनपद से 18 समेत कुल 41 प्रवर्तन दल तैनात किए गए थे. जिसमें 150 प्रवर्तन अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे.
साल 2024-25 वित्तीय वर्ष नवंबर तक देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और उत्तरकाशी संभाग में 75921 चालान, 4595 वाहन बंद करते हुए 13 करोड़ 99 लाख रुपए शुल्क के सापेक्ष इस साल 25-26 में 101004 चालान, 6463 वाहन बंद करते हुए 15 करोड़ 96 लाख रुपए शुल्क की वसूली की गई. जिसमें देहरादून जनपद में सबसे अधिक चालान 49220 चालान, उसके बाद हरिद्वार जनपद में 44836 चालान हुए हैं.
जबकि हरिद्वार जनपद में सबसे अधिक वाहन बंद हुए हैं और शुल्क भी 7 करोड़ 79 लाख रुपए वसूल किया गया है. आरटीओ प्रवर्तन अनीता चमोला ने बताया है कि प्रवर्तन कार्रवाई के बाद देहरादून संभाग के अंतर्गत जनपद देहरादून और हरिद्वार मे दुर्घटनाओं में कमी आई है. वहीं टिहरी और उत्तरकाशी जनपद में अन्य जनपदों की तुलना में कम दुर्घटनाएं हुई हैं.
30 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 तक की गई प्रवर्तन कार्रवाई
- देहरादून में ओवर स्पीड 93, नशे का सेवन कर वाहन चलाना 04,कुल चालान 292 और 20 वाहन बंद किए गए
- विकास नगर में ओवर स्पीड 53, नशे का सेवन कर वाहन चलाना 02,कुल चालान 151 और 8 वाहन बंद किए गए
- ऋषिकेश में ओवर स्पीड 30, नशे का सेवन कर वाहन चलाना एक,कुल चालान 213 और 6 वहां बंद किए गए
- हरिद्वार में ओवर स्पीड 80, नशे का सेवन कर वाहन चलाना 26,कुल चालान 350 और 45 वाहन बंद किए गए
- रुड़की में ओवर स्पीड 80 नशे का सेवन कर वाहन चलाना 26, कुल चालान 346 और 36 वाहन बंद किए गए
- टिहरी में ओवर स्पीड 52, नशे का सेवन कर वाहन चलाना 02,कुल चालान 81 और 02 वाहन बंद किए गए
- उत्तरकाशी में ओवर स्पीड 02, कुल चालान 38 और एक वाहन बंद किया गया
- प्रवर्तन की टीम ने कुल ओवर स्पीड 357,नशे का सेवन कर वाहन चलाना 58,कुल चालान 1471 और 118 वहां बंद किए गए हैं