मकर संक्रांति पर उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा का 20वां खिचड़ी वितरण, सेवा और सामाजिक समरसता का संदेश

उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा, गोविंदगढ़ देहरादून द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 20वां खिचड़ी वितरण कार्यक्रम श्रद्धा, सेवा और सामाजिक समरसता के भाव के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की और खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर सभा के उत्तरांचल महासभा के अध्यक्ष शशांक गुप्ता पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों एवं राहगीरों को खिचड़ी वितरित की। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारे को मजबूत करना तथा जरूरतमंदों तक सेवा पहुँचाना रहा।

सभा के संरक्षक अनन्ता कुमार गुप्ता और वरिष्ठ सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन पिछले 20 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है और यह सामाजिक सेवा की एक सशक्त परंपरा बन चुका है। उन्होंने कहा कि उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।

वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार तिवारी ने कार्यक्रम के दौरान अनुशासन, स्वच्छता एवं सेवा भाव का विशेष ध्यान रखा गया। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुकुल अग्रवाल सुनील गुप्ता गिरीश गर्ग क गुप्ता एसके गोविंद नीता अग्रवाल सविता अग्रवाल संजीव गोयल आदि

Also read this news:- हरिद्वार में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, DSO समेत दो गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *