लंबे इंतजार के बाद केदारनाथ धाम में इस साल की पहली बर्फबारी

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में नए साल के दूसरे दिन बर्फबारी हुई है. यह साल 2026 की पहली बर्फबारी है. बर्फबारी के बाद बाबा केदार का धाम सफेद चादर में लिपट गया है. ऐसा लग रहा है कि केदारपुर ने बर्फ की चादर ओढ़ ली हो. अभी भी केदारनाथ धाम में लगातार बर्फ गिर रही है. वहीं, बर्फबारी के चलते पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो गए हैं.

केदारनाथ धाम में अब लगातार मौसम खराब हो रहा है. धाम में जमकर बर्फ गिरने लग गई है. जिससे धाम धीरे–धीरे सफेद चादर में ढकने लग गया है. शुक्रवार यानी 2 जनवरी को दोपहर बाद केदारनाथ में बर्फ गिरना शुरू हो गया. लगातार बर्फ गिरने के बाद अब पुनर्निर्माण कार्य करना भी मुश्किल हो गया है.

उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में नए साल के साथ ही सर्दी ने अपना पूरा रंग दिखाना शुरू कर दिया है. दोपहर बाद से शुरू हुई लगातार बर्फबारी ने पूरे धाम को बर्फ की सफेद चादर ओढ़ा दी है. यह 2026 सीजन की पहली बर्फबारी है, जिससे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है.

मौसम विभाग की भविष्यवाणी की मानें तो ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी रहने की संभावना है. केदारनाथ मंदिर परिसर और आसपास की चोटियां पूरी तरह बर्फ से ढक गई हैं, जो स्वर्ग जैसा मनोरम नजारा पेश कर रही हैं. हालांकि, केदार धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के कारण यहां कोई यात्री नहीं हैं, लेकिन पुनर्निर्माण कार्यों पर बर्फबारी का असर पड़ सकता है.

Also read this news:- मुख्यमंत्री आवास परिसर के उद्यान में 17 प्रजातियों के चार हजार ट्यूलिप उगाने की मुहिम का किया शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *