​कांग्रेस की ‘घटिया राजनीति’ के खिलाफ भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का हल्लाबोल; लैंसडाउन चौक पर फूंका पुतला

देवभूमि उत्तराखंड की राजनीति में अंकिता हत्याकांड को लेकर जारी घमासान के बीच आज भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की छवि धूमिल करने के प्रयासों से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और राज्य मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना के नेतृत्व में देहरादून के लैंसडाउन चौक पर कांग्रेस का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की।

​भ्रामक प्रचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

​महानगर भाजपा कार्यालय से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एकत्र होकर जुलूस के रूप में लैंसडाउन चौक पहुंचे। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि कांग्रेस हार की हताशा में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, विशेषकर राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार के खिलाफ अनर्गल और साक्ष्यविहीन दुष्प्रचार कर रही है।

​मकवाना का कांग्रेस पर तीखा प्रहार
​पुतला दहन के उपरांत पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्य मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा:

​”प्रदेश की धामी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे चहुंमुखी विकास कार्यों से कांग्रेस विचलित हो गई है। अंकिता हत्याकांड में धामी सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को जेल भिजवाया, लेकिन कांग्रेस अब कुछ कथित ऑडियो-वीडियो की आड़ लेकर भाजपा के दलित नेताओं और संगठन के शीर्ष नेतृत्व को बदनाम करने की साजिश रच रही है।”

AI और फॉरेंसिक जांच की मांग

​मकवाना ने सनसनी फैलाने वाले ऑडियो पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो लोग ‘हिट एंड रन’ वाली राजनीति कर रहे हैं, उन्हें अपने साक्ष्य SIT या पुलिस को देने चाहिए। उन्होंने दावा किया कि जिस ऑडियो के आधार पर वीआईपी (VIP) का नाम लिया जा रहा है, उसे स्वयं संबंधित पक्ष बाद में ‘AI निर्मित’ (Artificial Intelligence) बता रहे हैं। ऐसे में इस पूरे प्रकरण की फॉरेंसिक जांच होना अनिवार्य है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

2027 के चुनाव पर कांग्रेस की नजर

भाजपा नेता ने स्पष्ट किया कि 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस अराजकता का माहौल बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए समान है और यदि किसी के पास वास्तविक साक्ष्य हैं तो वह पुलिस को दे, न कि केवल सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाए।

​ये रहे मौजूद

​प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र घेल, राजेश राजोरिया, नीतू वाल्मीकि, योगेश घाघट, मदन वाल्मीकि, विशाल बिरला, विशाल अनंत, मोती राम, अनिका छेत्री, बॉबी कुमार, मोहम्मद शाहिद सहित सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Also visit:- Goonj Keasri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *